12/11/2024
दो लाख कीमत की स्मैक के साथ युवक पकड़ा
पिथौरागढ़(आरएनएस)। नगर में पुलिस ने स्मैक के साथ एक युवक को पकड़ा। बरामद स्मैक की कीमत दो लाख से अधिक बताई जा रही है। कोतवाल ललित मोहन जोशी और एसओजी प्रभारी मनोज पांडेय के नेतृत्व में पुलिस ने टकाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस ने टकाना गली में आवाजाही कर रहे एक युवक को रोका। जांच के दौरान युवक के पास से 7.15ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने संबंधित युवक दीपक पार्की निवासी बस्ते के खिलाफ धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल जोशी ने बताया कि बरामद स्मैक की कीमत 2लाख 15हजार के करीब है। टीम में एसआई मनोज जलाल, हेड कांस्टेबल अनिल मर्तोलिया, कांस्टेबल विजय रजवार, सतेन्द्र सुयाल शामिल रहे।