प्राथमिक विद्यालय बडौली में चोरी करने वाला आरोपी पकड़ा

पिथौरागढ़। पुलिस ने विण के प्राथमिक विद्यालय बडौली में चोरी करने वाले आरोपी को पकड़ा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 22 अगस्त को प्रधानाचार्य ने पुलिस को स्कूल में चोरी की तहरीर दी। तब से पुलिस आरोपी तक पहुंचने की कोशिश में जुटी थी। रविवार को पुलिस ने मामले में कामयाबी हासिल करते हुए आरोपी सुनील कुमार(31) निवासी पौण को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से चोरी का सिलेंडर, चूल्हा, बर्तन व अन्य सामग्री भी बरामद हुई है। एसआई बसंत पंत ने कहा आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा। टीम में कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह, संजय पाठक शामिल रहे।


Exit mobile version