युवती से सड़क पर छेड़छाड़, हंगामा

रुड़की। जिम से लौट रही युवती के साथ एक युवक ने छेड़छाड़ कर दी। इसके बाद युवक एक बार में चला गया। युवती के परिचितों ने युवक को पकड़ लिया। युवक के भी कुछ जानकार वहां पहुंच गए। मौके पर जमकर हंगामा हुआ। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के गणेशपुर चौक के पास गुरुवार शाम एक युवती जिम से लौट रही थी। युवती पश्चिम यूपी के एक जिले की रहने वाली है और रुड़की में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग कर रही है। शाम को रोज की तरह युवती जिम करने के बाद अपने कमरे में लौट रही थी।
गणेशपुर चौक के पास एक युवक ने युवती के साथ छेड़छाड़ कर दी। युवती इसके बाद जिम में गई और अपने परिचितों को मामले की जानकारी दी। युवती ने युवक को पास के एक बार में जाते हुए देख लिया। युवती के परिचितों के आने पर उन्होंने युवक को बार से बाहर बुलाया। युवक लोगों से भी उलझने लगा। युवक के भी कुछ जानकार वहां पहुंच गए। दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई।


Exit mobile version