शीतकालीन यात्रा शुरू हो गई पर सड़क का सुधार कब होगा

चमोली(आरएनएस)।  सरकार ने उत्तराखण्ड के चार धामों के गद्दी स्थलों पर शीतकालीन यात्रा करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ के शीतकालीन पूजा स्थल ऊखीमठ पहुंच कर इसकी शुरुआत भी कर दी है। शीतकालीन यात्रा के लिए व्यवस्थाओं को पुख्ता करने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं। मगर बदरीनाथ हाईवे पर अभी भी 21 स्लाइड जोन जो संवेदनशील हैं। उनका सुधारीकरण नहीं हो सका है। इनका शीघ्र ट्रीटमेंट होना जरूरी है। बदरीनाथ के विधायक लखपत सिंह बुटोला ने गुरुवार को बताया बदरीनाथ हाईवे के स्लाइड जोनों का सुधारीकरण समय पर किया जाय। जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री बताया कि बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कमेडा, नंदप्रयाग, पागल नाला सहित 21 स्लाइड जोन पर अभी तक एनएचआईडीसीएल द्वारा ट्रीटमेंट कार्य शुरू नहीं किया गया है, जिसे शीघ्र शुरू कराया जाना आवश्यक होगा।

बर्फ पड़ने से स्थिति होती है और खराब
बदरीनाथ हाईवे के संवेदनशील स्लाइड जोनों के साथ ही राजकीय सड़कों के स्लाइड जोनों की स्थिति भी बहुत अच्छी नहीं है। बर्फ पड़ने पर सड़कों की स्थिति और भी खराब हो जाती है। स्लाइड जोनों के साथ साथ पाले से भी सड़कों को सुरक्षित रखना चुनौती बनेगा।


Exit mobile version