जखोली में पाण्डव लीला के दौरान भव्य कमल व्यूह का मंचन

रुद्रप्रयाग(आरएनएस)। जखोली के खानसौड़ में गुरुवार को कमल व्यूह का मंचन किया गया। जिसे देखने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। इस दौरान सूर्यास्त होने से पूर्व अर्जुन द्वारा जयद्रथ का वध किये जाने पर असत्य पर सत्य की जीत हुई। जखोली गांव में पिछले 15 दिन से चल रहे पांडव नृत्य के दौरान भव्य कमल व्यू का आयोजन किया गया। क्षेत्र के प्रसिद्ध कलाकार सतीश राणा द्वारा कमल व्यूह का शानदार मंचन किया गया। इससे पूर्व कमल व्यूह का उद्घाटन करते हुए विकासखण्ड जखोली के पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख अर्जुन गहरवार ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम खुशहाली के प्रतीक हैं। इससे हमारी पौराणिक परंपराएं जीवित रहती हैं। विशिष्ट अतिथि प्रबंधक ललिता भट्ट, निवर्तमान ज्येष्ठ प्रमुख नागेन्द्र पंवार, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख चैंन सिंह पंवार ने आयोजक समिति का धन्यवाद ज्ञापित किया है। कार्यक्रम के संचालक सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य शिव सिंह रावत, प्रबंधक ललिता भट्ट, निवर्तमान ज्येष्ठ प्रमुख नागेन्द्र पंवार, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र सकलानी, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख चैन सिंह पंवार, प्रधान संघ ब्लॉक अध्यक्ष महावीर पंवार, प्रधानाचार्य रतनमणी काला, मनोहर ममगांई, उम्मेद सिंह रौथाण, परिवहन कर अधिकारी अनिल नेगी, रावल नागेन्द्र देवता बसंत सिंह राणा, पूर्व प्रधान विजेंद्र मेवाड़, बलवीर सिंह चौहान, सत्ये सिंह नेगी, भरत सिंह चौहान, महावीर सिंह नेगी, पाण्डव लीला समिति अध्यक्ष सुनील नेगी, अजयपाल नेगी, गौतम भट्ट, आनन्द चौहान, हयात सिंह राणा, प्रधान लखपति देवी सहित कई लोग मौजूद रहे।


Exit mobile version