वर पक्ष ने शादी कराने वाले बिचौलिए को घर में घुसकर पीटा

रुड़की।  शादी कराने वाले बिचौलिए को लड़के पक्ष के लोगों ने घर में घुसकर मारपीट कर घायल कर दिया। साथ ही उसके परिवार के अन्य लोगों के साथ भी मारपीट की गई। पुलिस ने एक महिला सहित कुल आठ आरोपियों के खिलाफ बलवे व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
नारसन क्षेत्र के गांव बूढ़पुर जट्ट निवासी राजकुमार पुत्र अनंतराम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके द्वारा करीब एक वर्ष पूर्व बसवा खेड़ी गांव निवासी एक युवती की शादी गांव के ही एक युवक से कराई थी। शादी में लड़की वालों की ओर से काफी दान दहेज दिया गया था। बावजूद लड़के वाले दिए गए दान दहेज से खुश नहीं थे। वह लड़की को लगातार परेशान करने लगे। बार-बार उसे भी परेशान किया जाने लगा। आरोप है कि रंजिश के चलते पांच नवंबर की शाम को आरोपी लाठी-डंडे लेकर उसके घर में आए और मारपीट शुरू कर दी आरोपियों ने उसके और परिवार के सदस्यों पर हमला किया। शोर सुनकर जब पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अमित उर्फ पप्पू, मोनू, सूरजपाल, कांता देवी निवासी बूढ़पुर जट्ट, सुशील निवासी ग्राम धनपुरा थाना पथरी, संदीप निवासी पथरी, धर्म सिंह व धीर सिंह निवासी बहादरपुर खादर लक्सर के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने, बलवे की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इंस्पेक्टर प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि मामले की विवेचना नारसन चौकी प्रभारी लोकपाल परमार को सौंपी गई है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version