युवती से दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बनाया

हरिद्वार। युवती से दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। युवती की शिकायत पर कोर्ट ने ज्वालापुर पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
अधिवक्ता सारिका वर्मा के माध्यम से पीड़िता ने न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम मंजू देवी की कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया। बताया कि उसके पिता की मौत हो चुकी है। आरोप है कि उसके भाई-भाभी व मामा सहित अन्य लोग उसके हिस्से की संपत्ति हड़पना चाहते हैं। कोर्ट में मुकदमे के विचाराधीन होने के चलते वह उससे रंजिश भी रखते हैं। पीड़िता का कहना है मोहल्ले में रहने वाले भाई के दोस्त का घर में आना जाना था। जिसने 25 मार्च 2021 को उसके साथ दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बना लिया। बाद में ब्लैकमेल करते हुए कई बार दुष्कर्म किया। विरोध करने पर मारपीट की।
शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपित व उसके परिवार वालों के साथ-साथ पीड़िता के भाई और भाभी ने भी दुपट्टे से गला घोंटकर जान से मारने का प्रयास किया। आरोप यह भी है कि आरोपित से उसका निकाह कराने का वादा किया था, लेकिन कई महीने बीतने पर भी नहीं कराया। पुलिस में सुनवाई न होने पर उसने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट ने आरोपित मोनू समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी को दिए हैं।


Exit mobile version