घंटों बिजली गुल रहने से पानी को तरसे लोग

रुड़की।  मंगलवार को रुड़की में लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। एक तरफ जहां बिजली संकट से लोगों को दिक्कतें झेलनी पड़ी। वहीं दूसरी ओर करीब पांच हजार की आबादी पानी के लिए तरसी। लोगों को मजबूरन एक-दूसरे के घरों से जरूरत के हिसाब से पानी लाने के लिए मजबूर होना पड़ा। कई लोग हैंडपंप से भी पानी लेकर आए। रुड़की में जल संस्थान के पास हजारों लोगों की प्यास बुझाने का जिम्मा है। करीब दस से अधिक नलकूपों से पानी की सप्लाई होती है। इसके अलावा कई बड़े क्षेत्रों में पानी की सप्लाई नलकूप से सीधा ओवरहेड टैंक के बाद घरों में सप्लाई होती है। मंगलवार को सोलानीपुरम बिजली घर का शटडाउन रहा। इस दौरान लोगों को बिजली संकट के साथ पानी की किल्लत भी झेलनी पड़ी। सिविल लाइंस क्षेत्र, पड़ाव, सोलानीपुरम और आदर्श नगर आदि इलाकों में सुबह से लेकर शाम तक पानी नहीं आ पाया। जिस वजह से लोग परेशान रहे। गांधी वाटिका में दो ओवरहैड टैंक और पड़ाव के एक ओवरहैड टैंक में पानी की सप्लाई नहीं होने से टैंक खाली रहे। विभिन्न क्षेत्रों में पानी की किल्लत की समस्या को लेकर जल संस्थान के कर्मचारियों के दिन भर फोन घनघनाते रहे। शादाब आलम, सतीश नेगी, पूजा यादव, आरोही रावत और शुभम गुप्ता आदि लोगों ने बताया कि आदर्श नगर और सिविल लाइंस में पानी की किल्लत से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दोपहर का खाना बनाने से लेकर आम जरूरतों के लिए उन्हें पानी नहीं मिल पाया। अपर सहायक अभियंता हिमांशु त्यागी ने बताया कि बिजली कटौती के कारण गांधी वाटिका और पड़ाव के ओवरहेड टैंक नहीं भर पाए। इसके अलावा आदर्श नगर में लगे नलकूप नहीं चले। जिस वजह से लोगों को पानी की किल्लत झेलनी पड़ी।


Exit mobile version