युवती से दुष्कर्म और मोबाइल लूटने का आरोपी गिरफ्तार

almora property
almora property

देहरादून। छात्रा से दोस्ती कर दुष्कर्म करने और मोबाइल लूटने के बाद तेजाब डालकर चेहरा जलाने की धमकी देने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी और छात्रा पूर्व में एक ही संस्थान के छात्र रहे हैं। हाल में पीड़िता एक संस्थान ने प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है। नेहरू कॉलोनी इंस्पेक्टर मुकेश त्यागी के मुताबिक पटेलनगर थाना क्षेत्र निवासी छात्रा की तहरीर पर शुक्रवार को केस दर्ज किया। वह रिस्पना पुल स्थित एक एकेडमी में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है। कॉलेज में पढ़ते समय समीर निवासी क्लेमनटाउन से उसकी दोस्ती हुई। आरोप है कि वर्ष 2020 में आरोपी उसे अपने घर लेकर गया। वहां पेय पदार्थ में कुछ मिलाकर उसके साथ अश्लील हरकतें की और इनकी फोटो व वीडियो रिकार्ड कर ली। आरोप है उन्हें वायरल करने की धमकी देकर कई बार दुष्कर्म किया। पीड़िता ने उससे दूरी बना ली। हाल में वह उसे कोचिंग आते-जाते वक्त परेशान करने लगा। आरोप है कि उसका मोबाइल लूटकर तेजाब डालकर चेहरा जलाने की धमकी दी। पुलिस ने समीर (23) निवासी टर्नर रोड क्लेमनटाउन को आईएसबीटी फ्लाईओवर के नीचे से गिरफ्तार कर रविवार को कोर्ट में पेश किया। वहां से न्यायिक अभिरक्षा में आरोपी को जेल भेज दिया गया।

शेयर करें
Please Share this page as it is