युवती को दुष्कर्म के बाद बहला-फुसलाकर भगाकर ले जा रहा मजदूर गिरफ्तार

बागेश्वर। कपकोट क्षेत्र के एक गांव की एक बेटी को बहला-फुसलाकर भगाकर ले जा रहे एक मजदूर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ अपहरण और दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपित को बुधवार को अदालत में पेशी के बाद न्यायिक हिरासत में अल्मोड़ा जेल भेज दिया है। घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोश है। उन्होंने आरोपित के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस के अनुसार रामनगर निवासी राजेश कुमार पुत्र भुक्कन लाल कपकोट थाना क्षेत्र के एक गांव में निर्माणाधीन सडक़ में मजदूरी कर रहा था। वह उसी गांव में किसी के मकान में रह रहा था। उस पर आरोप है कि उसने गांव की एक बेटी के साथ दुष्कर्म किया। वह उसे गत मंगलवार को बहला फुसलाकर अपने साथ ले जा रहा था। जिसकी भनक ग्रामीणों को लग गई और उन्होंने उसे रोक लिया। पीडि़त के परिजनों की सूचना पर पुलिस दलबल के साथ गांव पहुंची। आरोपित राजेश को पूछताछ की गई और परिजनों की तहरीर पर उसे गिरफ्तार किया गया। पीडि़त बेटी का मेडिकल परीक्षण कराया गया और दुष्कर्म की भी पुष्टि हो गई है। थानाध्यक्ष मदन लाल ने बताया कि आरोपित को बुधवार को अदालत में पेश किया गया और उसे न्यायिक हिरासत में अल्मोड़ा जेल भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपित के खिलाफ धारा 366 और 376 में मुकदमा दर्ज किया गया है। टीम में कांस्टेबल ललित आदि शामिल थे।


Exit mobile version