युवती का पीछा कर रहे आरोपी पर मुकदमा
देहरादून। युवती का पीछा कर रहे आरोपी के खिलाफ नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि उसने पीड़िता के दफ्तर और पास की दुकान पर जाकर भी उसके बारे में पूछताछ की। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इंस्पेक्टर नेहरू कॉलोनी प्रदीप चौहान ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित दफ्तर में सपना नाम की युवती नौकरी करती है। वह किराये पर रहती है। आरोप है कि कई दिनों से सफेद रंग की एक्टिवा चालक उसका पीछा कर रहा था। युवती कमरे से आफिस आती-जाती तो वह पीछा करता। आरोप है कि युवती के दफ्तर और दफ्तर के पास की दुकान में जाकर भी उसके बारे में पूछताछ की। युवती के ऑफिस वालों ने आरोपी को पकड़ा तो उसने बताया कि युवती के पति और एक सीनियर ने उसे युवती की निगरानी करने को कहा। इस पर वह उसका पीछा कर रहा था। तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ के केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।