युवक से देसी तमंचा बरामद, जेल भेजा

रुड़की। पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान 21 साल के लड़के से देसी तमंचा बरामद किया। आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। रात्रि गश्त के दौरान के पुलिस के हाथ अक्सर संदिग्ध लग जाते हैं। जिनसे चाकू, चोरी करने के सामान, तमंचे आदि अन्य धारदार हथियार शामिल रहते हैं। उप निरीक्षक प्रदीप कुमार, कॉन्स्टेबल बबलू और होमगार्ड जोगेंद्र रात के वक्त तिराहे पर चेकिंग कर रहे थे। गश्त के लिए आगे बढ़े तो आनंत सैनी पुत्र निरंजन सिंह निवासी प्रीत विहार गणेशपुर को रोका गया। देर रात वहां घूमने की बात पर आनंत ने कोई जवाब नहीं दिया। शक होने पर तलाशी ली गई तो 315 बोर का देसी तमंचा मिला। इंस्पेक्टर ऐश्वर्य पाल ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

error: Share this page as it is...!!!!