19/12/2024
युवक पर नाबालिग को भगाने का केस दर्ज
रुड़की(आरएनएस)। थाना क्षेत्र के गांव निवासी एक व्यक्ति ने गुरुवार को गांव के ही एक युवक पर नाबालिक भतीजी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र में गांव निवासी एक व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया कि 16 दिसंबर की सुबह करीब पांच बजे गांव का ही एक युवक उसकी नाबालिक भतीजी को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। काफी खोजबीन करने के बाद भी कुछ पता नहीं चला। थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए नाबालिक का पता लगाने के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है।