वकील पर कुकर्म और हत्या का आरोप
हरिद्वार। हरिद्वार के रोशनाबाद स्थित कोर्ट के अधिवक्ता पर पार्किंग के एक कर्मचारी को चैम्बर में बंधक बनाकर मारपीट करने और कुकर्म का आरोप लगा है। आरोप है कि मारपीट और कुकर्म के बाद कर्मचारी की मौत हो गई। मृत कर्मचारी के भाई की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। उधर अधिवक्ता ने आरोप निराधार बताए हैं। अधिवक्ता का कहना है कि उन पर झूठा आरोप लगाया जा रहा है। कोर्ट में पूरे साक्ष्य पेश करेंगे। आनेकी हेत्तमपुर निवासी शिकायतकर्ता का आरोप है कि उनका छोटा भाई पिछले कई वर्षों रोशनाबाद कचहरी की पार्किंग में कार्य करता था। आरोप है कि कचहरी के गेट नंबर एक पर अधिवक्ता सेवाराम आजाद ने उसके भाई को बहला फुसलाकर अपने चैंबर में बुलाया। आरोप है कि उसको बंधक बनाकर और कपड़े उरवाकर मारपीट की। यह भी आरोप लगाया कि उसके भाई के साथ कुकर्म किया गया, जिससे उसके भाई की तबीयत खराब हो गयी। तबीयत बिगडऩे पर पीडि़त को जिला अस्पताल ले गए। ज्यादा खून बहने से उसे एम्स के लिये रेफर कर दिया गया। एम्स में ले जाते हुए रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी एलएस बुटोला ने बताया कि मृतक के भाई की शिकायकर्ता की शिकायत पर अधिवक्ता सेवाराम आजाद के खिलाफ 323, 342, 377, 304 की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।