युवक पर दुष्कर्म का आरोप, गिरफ्तार

चम्पावत(आरएनएस)।  कोतवाली क्षेत्र की एक युवती ने एक युवक पर दुराचार का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।शनिवार को कोतवाली में टनकपुर निवासी 20 वर्षीय एक युवती ने आरोप लगाया कि वार्ड नंबर तीन, खच्चर पड़ाव निवासी दानिश पुत्र सरताज ने उसके साथ दबाव बनाकर एक साल तक कई बार शारीरिक संबंध बनाए। प्रभारी एसओ बीएस बिष्ट ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। आरोपी युवक पर धारा 419 और 376 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच एसआई मंदाकिनी राणा कर रही हैं।


Exit mobile version