अपील के बाद भी सैंपलिंग को नहीं पहुंचे व्यापारी

प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से जागरूता अभियान चलाए जाने के बाद भी चम्पावत में लोग सैंपलिंग के लिए नहीं आ रहे हैं। इससे डॉक्टरों सहित प्रशासन की टीम को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। रविवार को पाटी में व्यापारियों की सैंपलिंग की जानी थी, लेकिन तीन घंटे इंतजार के बाद भी व्यापारी सैंपलिंग के लिए नहीं पहुंचे। यहां तक कि सैंपलिंग के लिए दो सौ व्यापारियों में से महज व्यापार मंडल अध्यक्ष ही पहुंच पाए। व्यापार मंडल अध्यक्ष गोपेश पचौली ने बताया कि व्यापारियों को सैंपलिंग के लिए पहले ही जानकारी दे दी गई थी। इसके बाद भी व्यापारी कोरोना के डर से सैंपलिंग के लिए नहीं पहुंचे। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ आभाष ने बताया कि प्रधान पाटी मंजू देवी और पुलिस प्रशासन की ओर से व्यापारियों से सैंपलिंग करवाने की अपील की गई थी। व्यापारियों के नहीं आने से डॉ हिमांशु, डॉ. राकेश को वापस लौटना पड़ा।


https://rnsindianews.com/2020/09/court-ke-aadesh-par-vidhayak-mahesh-negi-aur-patni-ke-khilaf-mukdma/



Exit mobile version