युवक ने गंगनहर में लगाई छलांग, लापता

रुड़की। एक युवक ने गंगनहर में छलांग लगा दी। सूचना पर स्थानीय पुलिस तथा जल पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे। जल पुलिस के जवानों ने काफी देर तक गंगनहर में युवक की तलाश की। लेकिन उसका कोई अता पता नहीं लग पाया। शुक्रवार की देर शाम गंगनहर पुल से एक युवक ने गंगनहर में छलांग लगाई। उसे गंगनहर में कूदता देख वहां से गुजर रहे कुछ ग्रामीणों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन वे असफल रहे जिसके बाद पुलिस कंट्रोल रूम को घटना के संबंध में सूचना दी गई। सूचना पर रुड़की से जल पुलिस के जवान भी पहुंचे। स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची। सर्च लाइट के साथ जल पुलिस के जवान काफी देर तक गंगनहर में उसकी तलाश करते रहे। लेकिन उसका कोई पता नहीं लग पाया। शहर चौकी प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि करीब 35 से 40 वर्ष की आयु के बीच का एक युवक गंग नहर के पुराने पुल से नहर में कूदा है। इसकी सूचना कुछ लोगों द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई थी। जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची लेकिन उसके बारे में कोई अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है।