27/09/2023
पाक जायरिनों ने चादर पेश कर मांगी दुआ

रुडकी। कलियर दरगाह साबिर पाक के 755 वें सालाना उर्स में शामिल होने आए पाकिस्तानी जायरीनों के जत्थे ने दरगाह अब्दाल साहब पर चादरपोशी की। इस दौरान उन्होंने दोनों मुल्कों में आपसी भाईचारे और सौहार्द कायम रहने की दुआ मांगी। इस दौरान सज्जादानशीन शाह अली एजाज साबरी ने पाकिस्तानी जायरीनों के जत्थे स्वागत का स्वागत किया। साथ ही साबिर पाक में चादर फूल पेश कर दुआएं मांगी। बताया कि हर साल पाकिस्तानी जायरीन दरगाह अब्दाल साहब और सिम्मी मियां के मजार पर चादर पेश करते हैं। क्योंकि पाकिस्तान में उनके बड़ी संख्या में अनुयायी हैं, जो उनसे गहरी मोहब्बत रखते हैं। इस दौरान उन्होंने दोनों मुल्कों में आपसी भाईचारे और सौहार्द कायम रहने की दुआ मांगी।