युवक को लहूलुहान करने के आरोपी भाइयों पर केस दर्ज
काशीपुर(आरएनएस)। एक युवती ने दो सगे भाइयों के खिलाफ उसके भाई को रास्ते में रोककर धारदार हथियारों से हमला कर गंभीर रूप से घायल करने के आरोप में केस दर्ज कराया है। मोहल्ला पक्काकोट निवासी कौसर पुत्री अब्दुल वाजिद ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि मोहल्ले के दो सगे भाई साहिल और राहिल उसके परिवार से रंजिश रखते हैं। पूर्व में भी दोनों भाई उसके घर में घुसकर मारपीट और छेड़छाड़ कर चुके हैं। 24 अप्रैल को उसका भाई कमल फैक्ट्री से ड्यूटी कर घर लौट रहा था। रास्ते में उसके भाई कमल को दोनों भाइयों ने रोककर मारा पीटा। हमलावरों ने उसका मोबाइल और नकदी भी लूट ली। घायल कमल को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पूर्व भी दोनों भाइयों ने उसके दूसरे भाई गुलाब के साथ मारपीट की थी। तहरीर पर पुलिस ने साहिल व राहिल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।