रॉयल्टी मांगने पर निजी कंपनी के कर्मचारियों पर वाहन चढ़ाने का प्रयास

रुद्रपुर(आरएनएस)।  खनन वाहनों की जांच कर रही निजी कंपनी के कर्मचारियों पर खनन वाहन चालकों ने वाहन चढ़ाने का प्रयास किया। आरोप है कि वाहन चालकों के पास आरबीएम की रॉयल्टी नहीं थी। पुलिस ने कंपनी के कर्मचारी की तहरीर पर छह लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। युवराज सिंह पुत्र गुरमेज सिंह निवासी मलपुरी ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा है कि कैलाश रिवर बैण्ड एलएलपी कम्पनी को राज्य में जनपदों और बोर्डरों पर खनन से संबंधित वाहनों की रॉयल्टी चेक करने का टेंडर मिला है। शुक्रवार की रात में वह अपने साथी कर्मचारी तस्वीर सिह, अंकार सिह, गुरदीप सिंह, गुरप्रीत सिंह, मंजीत सिंह के साथ गांव मलपुरी में वाहनों की रायल्टी चेक कर रहे थे। रात करीब 10 बजे चेकिंग के दौरान चार वाहनों को रोका गया। यह वाहन जनपद से बाहर की ओर जा रहे थे। रॉयल्टी संबंधी कागजात मांगने पर उन्होंने रॉयल्टी नहीं होने की जानकारी दी। इस दौरान वाहन स्वामी अभय गुप्ता, अनिल कुमार गुप्ता, रोहित कुमार गुप्ता, मो. अकरम निवासी अमरिया ने एक राय होकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। परवेज और मंजीत तथा अन्य लोगों ने बैरियर पर मौजूद कर्मचारी गुरप्रीत तथा एडविन को जान से मारने की नीयत से ट्रकों को चढ़ाने का प्रयास किया। दोनों ने कूदकर जान बचाई। इस दौरान दोनों घायल हो गए। पुलिस ने युवराज सिंह की तहरीर पर अभय गुप्ता, अनिल गुप्ता, रोहित गुप्ता, अकरम, परवेज, मंजीत के खिलाफ जानलेवा हमला समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।


शेयर करें
error: Share this page as it is...!!!!