युवक को गोली मारने में हत्या के प्रयास का केस

रुड़की।  कोतवाली क्षेत्र के मुंडलाना गांव में एक ग्रामीण युवक को गोली मारकर उसकी हत्या का प्रयास किया गया। इस संबंध में पीड़ित पक्ष की ओर से जब कोई तहरीर नहीं आई तो पुलिस ने अपनी ओर से अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव मुंडलाना में 14 जनवरी की रात को हसीन पुत्र जब्बार किसी कार्य से अपने घर से बाहर निकला था। गांव के रास्ते पर पहुंचने पर सुनसान स्थान से गुजरते समय उस पर किसी ने फायर कर दिया। संदिग्ध अवस्था में चली गोली युवक के पैर में लगी जिससे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए रुड़की के राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया था जहां पर उसका उपचार किया जा रहा है। हालत खतरे से बाहर बताई गई है। सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी मंगलौर पंकज गैरोला भी मौके पर पहुंचे थे। पुलिस अधिकारियों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा ग्रामीणों से घटना के संबंध में जानकारी दी गई पुलिस ने काफी प्रतीक्षा की लेकिन पीड़ित पक्ष की ओर से किसी प्रकार की कोई तहरीर पुलिस को नहीं मिली। इंस्पेक्टर अमर चंद शर्मा ने बताया कि उप निरीक्षक उमेश कुमार द्वारा अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है जिसकी जांच की जा रही है।


Exit mobile version