10/10/2023
गंगा में डूबे युवक का शव मिला

हरिद्वार(आरएनएस)। दो दिन पहले गंगा में नहाते समय डूबे युवक का शव मंगलवार को नीलधारा से बरामद हो गया। शौकिया गोताखोर रहे युवक का शव कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चंडीघाट चौकी प्रभारी अंशुल अग्रवाल ने बताया कि विमल (21) पुत्र अशोक निवासी चंडीघाट रविवार को गंगा में नहाते समय तेज बहाव की चपेट में आकर लापता हो गया था। शौकिया गोताखोर विमल की तलाश में जल पुलिस और एसडीआरएफ जुटी थी। मंगलवार सुबह चंडीघाट के पास नीलधारा में युवक का शव मिला। शव को गंगा से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। चौकी प्रभारी अंशुल अग्रवाल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया गया।