युवक की संदिग्ध हालत में मौत

[smartslider3 slider='2']

रुद्रपुर। रम्पुरा निवासी एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। उसका शव उसके घर पर ही मिला। मृतक के भाई ने एक युवती से उसके प्रेम प्रसंग की जानकारी देते हुए हत्या की आशंका जताई है। हालांकि, प्रारंभिक जांच में पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है। पुलिस के मुताबिक, आत्महत्या से पहले युवक ने प्रेमिका से वीडियो कॉल भी की थी। पुलिस के मुताबिक, रंपुरा पुलिस चौकी को एक युवक का शव उसे घर में ही संदिग्ध हालात में मिलने की सूचना मिली। इस पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो रंपुरा वार्ड-25 निवासी 20 वर्षीय शिवा कोली का शव बिस्तर पर पड़ा हुआ था। युवक का शव नीला पड़ा हुआ है और पास ही एक चुन्नी भी पड़ी हुई थी। पुलिस ने मौका-मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतक के भाई अंकित ने पुलिस को बताया कि उसके भाई का डेढ़ वर्ष से एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा है। उसका आरोप है कि भाई ने आत्महत्या नहीं की उसकी हत्या हुई है। वहीं कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि प्रथम दृष्टयता मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। युवक ने दो बजे के करीब युवती को वीडियो कॉल करके आत्महत्या जैसा कदम उठाने की बात कही थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असल कारण पता चलेगा। तहरीर दी गई तो आगे जांच की जाएगी।

शेयर करें
x
Please Share this page as it is