23/04/2024
युवक की मौत के मामले में पुलिस पर तहरीर नहीं लेने का आरोप
रुड़की(आरएनएस)। पुलिस चौकी में जहर खाकर आत्महत्या करने वाले युवक के परिजन तहरीर लेकर कोतवाली पहुंचे। आरोप है कि चौकी प्रभारी दरोगा और सिपाहियों के नामजद होने की वजह से तहरीर नहीं ली गई। पुलिस का कहना है कि युवक ने कई दिन पहले ही जहर का इंतजाम कर फोटो प्रेमिका को भेजी थी। दो दिन पहले क्षेत्र की एक युवती ने शेखपुरी के युवक पर परेशान करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी थी। पुलिस ने युवक को पूछताछ के लिए कस्बा चौकी में बुलाया था।