एटीएम बूथ में कार्ड बदलकर निकाल लिए 70 हजार


देहरादून(आरएनएस)।  एटीएम बूथ में मदद के बहाने कार्ड बदलकर एक व्यक्ति के खाते से 70 हजार रुपये निकाल लिए गए। मामले में शहर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। राकेश कुमार निवासी रामनगर लक्खीबाग ने शनिवार को शहर कोतवाली में तहरीर दी। कहा कि बीते चार दिसंबर को वह पत्नी के एटीएम कार्ड से रुपये निकालने सहारनपुर चौक के पास स्थित एटीएम बूथ गए थे। वहां रकम निकालते वक्त उनका कार्ड मशीन में फंस गया। काफी प्रयास के बाद भी मशीन ने एटीएम नहीं निकला। तब पीछे खड़े व्यक्ति ने काफी देर तक उनके बूथ में रहने का कारण पूछा। राकेश कुमार ने एटीएम फंसे होने की बात कही। तब उसने मदद का झांसा दिया। फिर वह मशीन के पास आया और राकेश को पीछे कर दिया। कुछ सेकेंड बाद एक एटीएम कार्ड उन्हें थमा दिया। जिसे लेकर पीड़ित घर पहुंचे। घर पहुंचने पर पता लगा कि एसटीएम ने उनकी निकाली गई राशि के अलावा 70 हजार रुपये और निकल गए हैं। तब एटीएम कार्ड चेक किया। वह बदला हुआ था। इस दौरान पीड़ित को समझ आया कि आरोपी ने एटीएम बूथ में कार्ड बदलकर यह रकम निकाली है। उन्होंने शहर कोतवाली में तहरीर दी। शहर कोतवाल चंद्रभान सिंह अधिकारी ने बताया कि मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस एटीएम बूथ और आसपास के सीसीटीवी फुटेज से आरोपी का हुलिया जुटाकर तलाश कर रही है।


Exit mobile version