गढ़वाल विवि के सभी विभाग कंप्यूटराइज्ड होंगे: प्रो. रौथाण


श्रीनगर गढ़वाल(आरएनएस)।  हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि के कार्यवाहक कुलपति प्रो. मनमोहन सिंह रौथाण ने कहा कि विवि में परीक्षाएं समय पर कराने और कम समय में परीक्षाओं का परिणाम घोषित करना उनकी प्राथमिकता में है। सोमवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए कुलपति प्रो. रौथाण ने कहा कि गढ़वाल विवि के सभी विभाग कम्प्यूटराइज्ड (आईसीटी) से जुड़ें इसके लिए वह काम करेंगे, ताकि सूचनाओं का आदान-प्रदान समय हो सके। कहा कि विवि में लंबित फाइलों और करीब 1200 डिग्रियों को उनके द्वारा हस्ताक्षरित कर दिया गया है। बताया कि विवि में शोध छात्रों के सम्मुख आ रही समस्याओं को लेकर काम किए जा रहे हैं। उनका मुख्य ध्येय गढवाल विवि में शैक्षणिक वातावरण को बेहतर करना, करियर काउंसलिंग को गति देना रहेगा। प्रो. रौथाण ने कहा कि संबद्ध कॉलेजों के दूरस्थ छात्रों को डिग्री के लिये श्रीनगर न आना पड़े और उनकी समय की बचत हो, इसको लेकर विवि प्रशासन काम करने जा रहा है। इससे छात्रों को डिग्री अपने संस्थान से प्राप्त करने में आसानी होगी। दीक्षांत समारोह को लेकर कुलपति ने जल्द सभी विभागों के डीन से बात कर अंतिम निर्णय लिये जाने की बात कही। बताया कि विवि के अन्य दो परिसरों (पौड़ी और टिहरी) में वाईफाई के समाधान के लिये वित्तीय स्वीकृति मिल चुकी है। जल्द दोनों परिसरों में वाई-फाई की सुविधा को सुदृढ़ कर लिया जाएगा। कहा कि गढ़वाल में रिक्त पड़े पदों को भरे जाने के लिए शिक्षा मंत्रालय से जो भी दिशा-निर्देश आयेंगे उसके तहत आगामी कार्यवाही की जायेगी। मौके पर कुलसचिव एनएस पंवार, वित्त अधिकारी संजय ध्यानी आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version