ब्लॉक कार्यालय के नवनिर्मित भवन का हुआ लोकार्पण

रुडकी। दशकों पुराने खंड विकास कार्यालय के स्थान पर नया भवन बनाया गया है। ग्रामीण निर्माण विभाग द्वारा 93 लाख रुपये की लागत से बनाए गए भवन का लोकार्पण झबरेड़ा विधायक द्वारा किया गया। उन्होंने फीता काटकर भवन का उद्घाटन कर उसे जनता को समर्पित किया। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के गांव कुरड़ी में नारसन विकास खंड कार्यालय है। दशकों पुराने भवन में दरारें पड़ी हुई थी। जिसके चलते करीब तीन वर्ष पूर्व झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने विधानसभा में नया भवन बनाए जाने का प्रस्ताव दिया था। जिसे सरकार ने मंजूर कर लिया था। भवन निर्माण के लिए ग्रामीण निर्माण विभाग को कार्यदाई संस्था नियुक्त किया गया था। शनिवार को ब्लॉक मुख्यालय पर झबरेड़ा विधायक के द्वारा फीता काटकर नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया गया। विधायक कर्णवाल ने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं है। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी बीएस नेगी, ग्रामीण अभियंत्रण इकाई के अधिशासी अभियंता रामजीलाल, विवेक चौधरी, शमशाद अहमद अंसारी, रविंद्र कुमार, नीरज, अनुराग शर्मा, मांगेराम, मनोज त्यागी, हंसराज सैनी, जितेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version