युवक की हत्या कर शव को जलाया

हरिद्वार(आरएनएस)।  श्यामपुर थाना क्षेत्र के गांव कांगड़ी में एक युवक की गला घोंटकर हत्या की गई। हत्यारों ने पहचान छिपाने के लिए मृतक के शव को आग लगा दी। हालांकि, शव पूरी तरह नहीं जला। मृतक की शिनाख्त संभल यूपी निवासी युवक के रूप में हुई। रविवार सुबह श्यामपुर पुलिस को सूचना मिली की गांव कांगड़ी में उमेश्वर धाम के पास एक युवक का अधजला शव पड़ा है। पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक के शरीर का पिछला हिस्सा जला हुआ है। मौके से पुलिस को एक अधजली डायरी और मोबाइल फोन बरामद हुआ। पुलिस ने घटनास्थल से करीब सौ मीटर की दूरी पर शराब के ठेके के सीसीटीवी कैमरे खंगाले, फुटेज में सामने आया कि मृतक ने शनिवार को ठेके से शराब खरीदी थी। पुलिस ने उसकी फोटो से शिनाख्त के प्रयास किए। शिनाख्त 33 वर्षीय गोपाल पुत्र हरिशंकर निवासी खानसराय, कोतवाली संभल यूपी के रूप में हुई।


Exit mobile version