सिस्टम से छेड़छाड़ कर बैंक मैनेजर ने की सवा करोड़ रुपये की हेराफेरी

माँ और पत्नी के नाम पर ऑनलाइन एफडी खोलकर बैंक के धन की बंदरबांट की

रुड़की(आरएनएस)। बैंक प्रबंधक पर सिस्टम से छेड़छाड़ कर सवा करोड़ रुपयों के गबन का मामला सामने आया है। आरोपी मैनेजर द्वारा अपनी पत्नी और मां के नाम पर फर्जी एफडी जारी कर एक करोड़ से अधिक का गबन किया है। पुलिस ने दो महिलाओं सहित चार नामजद आरोपियों व अन्य अज्ञात के खिलाफ अमानत में खयानत व षड्यंत्र रचने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है। पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य प्रबंधक (अंकेक्षण व निरीक्षण) जवाहर सिंह राय ने पुलिस को तहरीर देकर बताया गया कि बैंक की गुरुकुल नारसन शाखा के प्रबंधक ने सीबीएस सिस्टम से छेड़छाड़ कर 1.18 करोड़ रुपये की हेराफेरी की गई है। शिकायत के बाद जांच में पाया गया कि शाखा प्रबंधक ने सीबीएस सिस्टम से छेड़छाड़ कर अपनी मां और पत्नी के नाम पर ऑनलाइन एफडी खोलकर बैंक के धन की बंदरबांट की। इस कार्य में बैंक का एक अधिकारी भी शामिल है। मामले में कुछ और लोग शामिल हो सकते हैं। इंस्पेक्टर प्रदीप बिष्ट ने बताया कि तहरीर के आधार पर नामजद बैंक की गुरुकुल नारसन शाखा के प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद निषाद, उनकी मां गायत्री देवी, पत्नी मिथलेश तथा बैंक के कर्मचारी पंकज सहित अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अमानत में खयानत व षड्यंत्र रचने के आरोप में मुकदमा दर्ज कार्यवाही शुरू की गई है।


Exit mobile version