युवा उद्यमी प्रकाश ने लगाया गांव में 500 किलोवाट का सोलर प्लांट

almora property
almora property

नई टिहरी। युवा उद्यमी प्रकाश मैठाणी ने अपने गांव मठियाण गांव में मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना के तहत 500 किलोवाट का सोलर प्लांट स्थापित किया गया है। मठियाण गांव के ग्राम प्रधान परमानंद मैठाणी, प्रेमदत्त मैठाणी ने प्लांट के पावर हाउस में विधिवत पूजा-अर्चना कर प्लांट का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में स्वरोजगार के लिए सोलर प्लांट सबसे अच्छा विकल्प हैं। युवा उद्यमी प्रकाश ने बताया कि मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत उन्होंने अपने ही गांव चंबा के मठियाण गांव में प्लांट लगाया है। बताया कि सोलर प्लांट के लिये राज्य के काश्तकारों को स्वरोजगार हेतु बैंक से ऋण उपलब्ध कराया जाता है, प्लांट से उत्पादित बिजली ग्रिड को निश्चित दरों पर दी जाती है। उन्होंने कहा कि युवाओं की आजीविका संवर्द्धन के लिए यह योजना महत्वाकांक्षी साबित हो सकती है। मौके पर देवेंद्र चमियाल, मस्तराम भट्ट, गौतम नेगी, दाताराज जुयाल, हरीश मैठाणी, राजेश मैठाणी, गिरीश मैठाणी सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।

शेयर करें
Please Share this page as it is