03/08/2020
युकां कार्यकर्ताओं ने गंगाजल का वितरण किया

बागेश्वर। युकां कार्यकर्ताओं ने जूना अखाड़ा समेत विभिन्न स्थानों पर गंगाजल का वितरण किया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिले के हर शिवालयों में गंगाजल पहुंचाया जाएगा। कोरोना के चलते इस बार कांवड़ यात्रा पर प्रतिबंध है, लेकिन परंपपरा को जिदा रखा जाएगा। संगठन के जिलाध्यक्ष दर्शन कठायत के नेतृत्व में कार्यकर्ता सोमवार को सबसे पहले बाबा बागनाथ मंदिर पहुंचे। यहां लोगों को गंगाजल वितरण किया। इसके बाद जूना अखड़ा, नीलेश्वर मंदिर में गंगाजल का भिषेक किया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस बार कोरोना के चलते कांवड़ यात्रा पर पूरी तरह रोक है, लेकिन सावन में परंपरा को जिंदा रखा जाएगा। जिले के सभी शिवालयों में इसका भिषेक किया जाएगा। इस मौके पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कुलदीप मेहता, सूर्यभान दफौटी, मनीष वाणी आदि उपस्थित थे।