योगी के दोबारा सीएम बनने पर संतों ने जताई खुशी
ऋषिकेश। यूपी में योगी आदित्यनाथ के दोबारा सीएम बनने से ऋषिनगरी में भी खुशी की लहर है। शुक्रवार को साधु संतों ने शंखनाद और घंटे घड़ियाल बजाकर खुशी का इजहार किया।
शुक्रवार को ब्रह्मपुरी स्थित श्रीराम तपस्थली आश्रम में कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें साधु-संतों ने उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के सीएम पद पर शपथ लेने पर खुशी जताई। उन्होंने आश्रम में शंखनाद और घंटे घड़ियाल बजाए और विधिवत पूजा अर्चना कर भगवान राम की प्रतिमा पर पुष्प बरसाए। कार्यक्रम का संचालक तुलसी मानस मंदिर के महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज ने करते हुए कहा कि यूपी में हुई यह जीत हमारे पूरे भारत की जीत है और यह सनातन धर्म की जीत है। श्रीराम तपस्थली ब्रह्मपुरी के संस्थापक अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी दयाराम दास ने सभी संतों को मिठाई खिलाई। उन्होंने कहा कि इससे पूरे देश में सनातन धर्म का पताका फहरेगा और पूरे देश का विकास होगा। मौके पर अरविंद महाराज, महामंडलेश्वर दयाराम दास महाराज, चक्रपाणि महाराज, जामवन्त बाबा, महंत विष्णुदास, सुदर्शनाचार्य, पवन दास, अजय राम दास, सुरेशा दास, पुरुषोत्तम सरण दास, शशिकांत तिवारी, विमल दास, गोपाल शरणदेवाचार्य महाराज, महंत चक्रपाणि दास, महंत प्रमोद दास, महंत महावीर दास, जगदीश दास, स्वामी अखंडानंद, महंत जगदीश प्रपन्नाचार्य, बलराम दास, रामदास, दत्ता शाह, मीला बेन आदि उपस्थित रहे।