यात्रियों से मुधर व्यवहार बनाएं पुलिस कर्मी

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ यात्रा को लेकर एसपी आयुष अग्रवाल ने रुद्रप्रयाग से सोनप्रयाग तक यातायात के लिए बनाई गई कार्य योजना की समीक्षा की। साथ ही पुलिस कर्मियों को यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के साथ सौम्य एवं मधुर व्यवहार करने के निर्देश दिए। पुलिस कार्यालय रुद्रप्रयाग में आयोजित बैठक में पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने रुद्रप्रयाग से सोनप्रयाग तक चिन्हित किए गए पार्किंग स्थलों पर चर्चा की गई। साथ ही यातायात का दबाव बढ़ने पर आवश्यकतानुसार वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करने को कहा। ताकि जाम का कारण न बन सके। यात्रा काल में सभी स्थानों पर आवंटित किए जाने वाले पुलिस बल का व्यवस्थापन चार्ट चर्चा में लाया गया। यात्रा पड़ाव पर नियुक्त सभी प्रभारियों से उनकी आवश्यकताओं का विवरण तत्काल उपलब्ध कराने एवं पर्यटन पुलिस कार्मिकों को निर्धारित जैकेट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। यात्रा काल के दौरान सभी की ड्यूटियों एवं कर्तव्य निर्वहन में आपसी तालमेल होना चाहिए। केदारनाथ यात्रा मार्ग के सभी पड़ावों पर वायरलेस सेट को कार्यकारी दशा में रखने के निर्देश दिए है। सुगम यातायात व्यवस्था बनाने के लिए सम्बन्धित प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए कस्बों इत्यादि में गलत तरीके से पार्क वाहनों तथा किए गए अतिक्रमण को हटाए जाने की कार्यवाही किए जाने के लिए भी निर्देशित किया। प्रचलित सत्यापन अभियान को निरन्तर किए जाने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी रुद्रप्रयाग प्रबोध कुमार घिल्डियाल, क्षेत्राधिकारी गुप्तकाशी विमल रावत, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन, निरीक्षक पुलिस दूरसंचार, समस्त थाना व चौकी प्रभारी समेत कई कई पुलिस कार्मिक मौजूद थे।