यात्रा सम्बन्धी अनुभवों को लेकर हुआ डी-ब्रीफिंग सेशन का आयोजन

रुद्रप्रयाग। पुलिस विभाग के सहयोग से केदारनाथ धाम यात्रा सम्बन्धी अनुभवों को जानने के उद्देश्य से डी-ब्रीफिंग सेशन का आयोजन किया गया। जिसमें सुझावों को कार्यालय स्तर पर अभिलेखीकरण करते हुए प्रशासन से सम्बन्धित बिन्दु जिला प्रशासन साझा किए गए। गढ़वाल मण्डल विकास निगम सभागार तिलवाड़ा में आयोजित बैठक डीएम मयूर दीक्षित एवं एसपी आयुष अग्रवाल मौजूदगी में पुलिस प्रभारियों ने अपने अनुभव साझा किए। ताकि आगामी समय की यात्रा में सुधार किए जा सके। सभी के अनुभव एवं सुझाव सुनने के बाद डीएम मयूर दीक्षित ने सभी को सकुशल यात्रा संपंन कराने की बधाई दी। उन्होंने आश्वस्त किया कि सड़क, पेयजल, विद्युत व अन्य प्रशासनिक बिन्दुओं पर यात्रा के आगामी दो तीन माह में ही कार्य किए जाने के लिए सम्बन्धित विभागों को निर्देशित किया जाएगा। आने वाले समय में यात्रियों की सुविधाओं को किस प्रकार से बढ़ा सकते हैं, इस पर भी कार्य किए जाएंगे। कहा कि इस बार साढे 15 लाख से अधिक यात्री आए हैं, काफी संख्या में विभिन्न प्रकार के व्यवसायियों का भी आवागमन हुआ है। यात्राकाल में नियुक्त पुलिस विभाग के समेत अन्य अधिकारियों का सराहनीय कार्य रहा है। पुलिस अधीक्षक अग्रवाल ने कहा कि उनका इस वर्ष का अनुभव काफी अच्छा रहा है। अत्यधिक संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन के साथ ही काफी संख्या में प्रशासन, पुलिस और विभिन्न व्यवसायों से जुड़े लोगों से वार्तालाप हुई। इस वर्ष की यात्रा में प्रशासन का बहुत अच्छा सहयोग रहा, जिसके लिए जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया गया। कहा कि आगामी यात्रा को बेहतर तरीके से संचालित करने के पूरे प्रयास किए जाएंगे। ताकि इस वर्ष रही कमियों को पूरा किया जा सके। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग अर्पणा ढौंडियाल, उप जिलाधिकारी ऊखीमठ जितेंद्र वर्मा, पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल, प्रतिसार निरीक्षक समस्त थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी मौजूद थे।


शेयर करें