जोशीमठ की महिलाओं ने आईटीबीपी के जवानों को बांधी राखी, बार्डर पर तैनात हिमवीरों को भेजे रक्षा सूत्र


चमोली । बार्डर पर तैनात एवं सरहदों की रक्षा में लगे हुए हिमवीरों के लिए जोशीमठ की महिलाओं ने रक्षा सूत्र भेजे हैं। जोशीमठ में महिलाओं ने प्रथम वाहिनी आईटीबीपी के जवानों को पहले राखी बांधी फिर बार्डर में तैनात सभी जवानों को मंगल कामनाओं के साथ राखियां भेजीं । महिला समाजसेवी देवेश्वरी शाह ने बताया कि उनका ग्रुप पिछले 7 वर्षों से हिमवीरों को राखी बांधता आया है साथ ही प्रति वर्ष बार्डर पर तैनात आईटीबीपी के जवान एवं अधिकारियों को वे लोग राखियों भेज रहे हैं । बताया कि इस वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण वे आईटीबीपी में जवानों को राखी बांधने नहीं जा सकीं।
इसलिए जोशीमठ नगर में ही उनके समूह द्वारा शनिवार को आईटीबीपी सुनील के कुछ जवानों को राखियां बांधकर आईटीबीपी सुनील, औली के अतिरिक्त अग्रिम चैकी मलारी और नीति में तैनात आईटीबीपी के जवानों को 650 राखियां भेजी हैं । राखी भजने वालों में देवेश्वरी शाह, कुसुम सती, धनेश्वरी राणा, मातली मावडी, सुरभी शाह आदि शामिल रहे।
