21/03/2023
व्हाट्सएप पर महिला को भेजे अश्लील मैसेज

रुड़की। महिला के व्हाट्सएप पर एक युवक के अश्लील मैसेज भेज दिए। पुलिस तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर रही है। कोतवाली क्षेत्र के सत्ती मोहल्ला निवासी महिला ने तहरीर देकर बताया कि एक युवक ने उसके फोन नम्बर को एक व्हाट्सएप ग्रुप पर जोड़ दिया। ग्रुप की मदद से युवक ने उसके पास अश्लील मैसेज भेजे। युवक को अश्लील मैसेज भेजने के लिए मना किया लेकिन युवक अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। कोतवालीके वरिष्ठ उप निरीक्षक नरेश गंगवार ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। आरोपी सोहलपुर गांव का निवासी है।