वेब सीरीज अतिथि सत्कारम के पहले सीजन की शूटिंग पूरी

हल्द्वानी(आरएनएस)।  सत्या विहार में पिछले 15 दिन से सिद्धि साइन उत्तराखंड प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही हिंदी वेब सीरीज अतिथि सत्कारम के पहले सीजन की शूटिंग पूरी हो गई है। लेखक व निर्देशक जगदीश तिवारी ने बताया, वेब सीरीज के माध्यम से आम जनमानस उनके उनके पहाड़ के प्रति प्रेम को उजागर करने की कोशिश करेंगे। भू कानून की आवश्यकता पर जोर देती वेब सीरीज पहाड़ियों को एक बार पुनः अपनी बंजर भूमि व जर्जर होते पुस्तैनी घरों की ओर लौटने को प्रेरित करेगी। वेब सीरीज में सत्या विहार कॉलोनी की भूमिका समेत कई कॉलोनीवासी भी नजर आएंगे। यहां फोटोग्राफी निर्देशक ध्रुव त्यागी, सहायक निर्देशक पूजा शर्मा, प्रोडक्शन कंट्रोलर देवकी शर्मा, आर्ट डायरेक्टर राम कुमार वशिष्ठ, सहयोगी अनिल घिल्डियाल, भुवन जोशी, शर्मीला, दानी भाई मौजूद रहे।