21/09/2022
व्यवसाय हड़पने व ठगी करने का आरोप लगाया

हल्द्वानी। एक महिला ने पारिवारिक मित्र व उसकी सहयोगी पर व्यवसाय हड़पने व ठगी करने का आरोप लगाया है। महिला ने मामले में पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार काठगोदाम निवासी रंजीत कौर पत्नी स्व. गननदीप सिंह ने बुधवार को तहरीर दी है। तहरीर में उसने मोहित गुप्ता व शीबा जो कि उनके पति के यहां काम करते थे पर पति के निधन के बाद व्यवसाय हड़प लेने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने एटीएम, क्रेडिट कार्ड, व्यवसाय के खाते व हिसाब के साथ नगदी आदि में भी गबन करने का आरोप लगाया है। कोतवाल हरेन्द्र चौधरी ने बताया कि मामले में जांच शुरू कर दी गई है।