कैंची के पास महिला और वाहन चालक में हाथापाई

हल्द्वानी(आरएनएस)।   भवाली-अल्मोड़ा नेशनल हाईवे में कैंची धाम के पास जाम लगने के कारण एक महिला की टैक्सी चालक के साथ बहस हो गई। मामला हाथापाई तक पहुंच गया। गुस्साई महिला ने वाहन चालक के कपड़े तक फाड़ दिए। पुलिस के हस्तेक्षप के बाद मामला शांत हो सका। शनिवार की सुबह 9 बजे हल्द्वानी से अल्मोड़ा जा रही एक टैक्सी के चालक से दूसरी कार में सवार महिला की बहस हो गई। कैंची में दिव्यांग व्यक्ति को वाहन से उतारते समय मामला बढ़ा। देखते ही देखते मामला हाथापाई तक जा पहुंचा। दोनों के बीच नोकझोक बढ़ने पर महिला ने अपना आपा खोते हुए वाहन चालक के कपड़े तक फाड़ डाले। दोनों का झगड़ा देखने के लिए लोगों की सड़क पर भीड़ जमा हो गई। इसके बाद टैक्सी चालक ने मामले की सूचना 112 के माध्यम से पुलिस को दी गई। खैरना पुलिस ने पक्षों को चौकी में बुलाया गया। टैक्सी चालक और महिला ने माफी मांगकर आपसी समझौता कराया।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version