व्यापारियों ने वैश्यावृत्ति में लिप्त महिलाओं को भगाया

Property Dealer Haldwani 2
FlyerMaker_12102021_141100

हरिद्वार। महालक्ष्मी व्यापार मंडल ने नगर कोतवाली प्रभारी को क्षेत्र में वेश्यावृत्ति बंद कराने को लेकर ज्ञापन सौंपा। नाराज व्यापारियों ने सूचना मिलने पर शिवमूर्ति क्षेत्र से वैश्यावृत्ति में लिप्त महिलाओं को भगा दिया। व्यापारियों ने वैश्यावृत्ति पर पूर्ण रूप से रोक लगाने की मांग की।
बुधवार को शहर अध्यक्ष राजीव पाराशर ने बताया कि हरिद्वार में शिवमूर्ति से लेकर वाल्मीकि चौक के बीच वैश्यावृत्ति चल रही है। आरोप लगाया कि हरिद्वार रेलवे रोड पर सरेआम कुछ महिलाएं राह चलते लोगों को इशारें करती हैं। स्थानीय निवासियों और व्यापारियों द्वारा विरोध करने के बावजूद इस पर रोक नहीं लग रही है। इससे व्यापार पर बुरा असर पड़ रहा है।
इस मौके पर महामंत्री अमन शर्मा, महालक्ष्मी व्यापार मंडल के अध्यक्ष विष्णु अरोड़ा, महामंत्री ‌जतिन सोढी, कोषाध्यक्ष रोहित अग्रवाल, वरिष्ठ व्यापारी विष्णु शर्मा, संयोजक सुनील तलवार, वरिष्ठ कोर कमेटी के सदस्य संजय चौहान, विकास चंद्रा, केतन सहगल, माटू, दीपक शर्मा, सन्नी सक्सेना, दीपू फतलानी, अरशद, आशू, सोनू, रामनाथ, अमित ननकानी आदि मौजूद रहे।

शेयर करें
Please Share this page as it is