कृषकों को वितरित कीं मुर्गी पालन की किट

रुद्रपुर(आरएनएस)। पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कर कृषकों को मुर्गी पालन के लिए किट वितरित कीं। पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान महाविद्यालय के तहत अनुसुचित जाति सशक्तिकरण को लेकर विकास खंड लोहाघाट के गांव राईकोट तथा चैकी में मुर्गी पालन और पशुधन पालन का तीन दिवसीय व्यावहारिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। प्रशिक्षण में कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान ने राईकोट एवं चैकी के 40 कृषकों को मुर्गी पालन के लिए एक किट दिया। इसमें 40 चूजे, 5 किलो पक्षी दाना, मिनरल मिक्चर, दवाई एवं पानी पिलाने का पात्र वितरित किया। प्रशिक्षण में किसानों को प्रमाण-पत्र भी वितरित किए। परियोजना अधिकारी डॉ. रिपूसुधन कुमार, सह परियोजना अधिकारी डॉ. वीसी मण्डल एवं डॉ. एसके सिंह, कृषि विज्ञान केन्द्र लोहाघाट के वैज्ञानिक डॉ. सचिन पंत डॉ. एसपी सिंह, डॉ. अलखनन्दा अशोक, डॉ. एएस नैन, डॉ. जितेन्द्र क्वात्रा, डॉ. जेपी जायसवाल, डॉ. सुभाष चन्द्र, डॉ. आरके शर्मा, डॉ. अरुण कुमार उपस्थित रहे।


Exit mobile version