व्यापारी बोले, ऑनलाइन कारोबार पर रोक लगाएं
रुड़की। ऑनलाइन व्यापार के खिलाफ प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा। व्यापारियों का कहना है कि ऑनलाइन व्यापार से स्थानीय व्यापारियों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। वहीं विदेशी कंपनियों को इसका सीधा लाभ मिल रहा है। तहसील में एएसडीएम विजय नाथ शुक्ला को प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष सौरभ भूषण शर्मा ने कहा ऑनलाइन व्यापार के कारण व्यापारियों को सबसे अधिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। व्यापारियों को राहत देने के लिए ऑनलाइन व्यापार पर नियंत्रण करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन व्यापार स्थानीय व्यापारियों को नुकसान और विदेशी कंपनियों को लाभ पहुंचा रहा है। 2008 में ऑनलाइन व्यापार 200 करोड़ रुपये था जो 2021 तक 52,5000 करोड़ पहुंच गया है। व्यापारियों ने कहा कि स्थानीय कारोबारियों को राहत दिलाने के लिए ऑनलाइन व्यापार पर नियंत्रण जरूरी है।