मेले में नाबालिगों से मारपीट, तलवार के हमले से एक युवक गंभीर घायल  

रुड़की(आरएनएस)। म्हाडी मेले में नाबालिगों से मारपीट में एक युवक पर तलवार से हमला हो गया। परिवार के लोगों ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि गंभीर घायल की हालत चिंताजनक है। पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। मारपीट का मामला दो पक्षों से जुड़ा है। गंगनहर कोतवाली को पनियाला चंदापुर निवासी कुर्बान ने तहरीर देकर बताया कि सोमवार को आजाद नगर के म्हाडी मेले में गांव के बच्चे गए हुए थे। इस बीच सावेज, अमजद, आमिर और नदीम मेले में घूम रहे थे। तभी वहां राहुल पक्ष के लोगों ने बच्चों पर गलत टिप्पणी कर हमला कर दिया। बीच बचाव में भाई साहिब आया तो राहुल पक्ष के लोगों ने उस पर तलवार से हमला कर दिया। जिसमें साहिब गंभीर रूप से घायल हो गया। भीड़भाड़ होने पर हमलावर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। देर रात भाई को उपचार के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया था। जहां भाई की हालत डॉक्टरों ने चिंताजनक बताई। मारपीट की वीडियो सीसीटीवी में भी कैद है। इंस्पेक्टर गोविंद कुमार ने बताया कि राहुल, अजय और 6-7 अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।


Exit mobile version