01/08/2022
व्यापार मंडल अध्यक्ष की स्कूटी चोरी
रुद्रपुर। मेडिकल स्टोर में दवाई लेने गए व्यापार मंडल अध्यक्ष की स्कूटी पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया। अध्यक्ष द्वारा पुलिस चौकी में अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। रविवार शाम को व्यापार मंडल अध्यक्ष डॉ. कुलदीप रघुवंशी स्कूटी से गूलरभोज तिराहे में पानू मेडिकल से दवाई लेने गए थे। स्कूटी उन्होंने मेडिकल के बाहर खड़ी कर दवाई लेने लगे। इस बीच स्कूटी चोरी हो गई। व्यापार मंडल अध्यक्ष ने सोमवार को गूलरभोज पुलिस चौकी में अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।