विवाहिता ने संदिग्ध हालात में लगाई फांसी

ऋषिकेश। श्यामपुर चौकी क्षेत्र के भट्टोवाला में विवाहिता ने संदिग्ध हालात में पंखे से फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक मनीषा (25) पत्नी सागर निवासी भट्टोवाला ने गुरुवार को पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस एम्स अस्पताल में पहुंची। यहां पर शव को कब्जे लिया। मृतका के पति से पूछताछ की जा रही है। वहीं विवाहिता के मायके पक्ष के लोगों को भी संपर्क कर मौके पर बुलाया गया। फिलहाल आत्महत्या की वजह सामने नहीं आई। मायकेवालों के आने के बाद कुछ स्पष्ट हो पायेगा। श्यामपुर चौकी प्रभारी आदित्य सैनी ने बताया कि शव को एम्स अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। परिजनों के आने बाद ही पोस्टमार्टम होगा।