विवाहिता की मौत पर परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

देहरादून(आरएनएस)।   श्रीनगर में एक 34 वर्षीय विवाहिता रीता की मौत के मामले में मृतका के परिजनों ने महिला आयोग में शिकायत की है। शिकायत का संज्ञान लेते हुए राज्य महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने एसपी पौड़ी से फोन पर बात करते हुए आरोपी को कस्टडी में लेने के निर्देश दिए हैं। शिकायत में मृतका के परिजनों ने राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष को बताया कि उनकी पुत्री का विवाह 2012 को ग्राम ओडियारी, पो० काण्डाखाल जिला पौडी गढ़वाल निवासी राजेश कुमार के साथ हुआ था। राजेश कुमार उनकी बेटी व तीन बच्चों के साथ नागेश्वर गली श्रीनगर में किराये पर रहता है। राजेश कुमार शादी के कुछ समय से ही उनकी पुत्री से अक्सर शराब पीकर मारपीट करता था और पैसो की मांग करता था। शराब पीने के कारण वह कई बार अपनी ड्यूटी पर भी नही जाता था। जिससे परिवार को पैसों की तंगी रहती थी। वह अक्सर शराब पीने के लिए उनकी बेटी से पैसे मांगता था। पैसे न देने पर मारपीट करता था। काण्डाखाल में रहने के दौरान भी राजेश ऐसा ही करता था, जिसमें उसके परिवार के लोग भी साथ देते थे। बीते 30 जून की रात लगभग 11:38 बजे उनकी तीसरे नम्बर की लडकी ने राजेश के मोबाइल पर अपनी बहन से वीडियो कॉल पर बात करने के लिए कॉल की, पर उसे वीडियो कॉल में अपनी बहन अचेत अवस्था में लेटी दिखाई दी। जिसके बाद अगले दिन 01 जुलाई को प्रातः श्रीनगर आने पर ज्ञात हुआ कि उनकी बेटी की मृत्यु हो चुकी है। मृतका के शरीर को श्रीकोट बेस अस्पताल की मोर्चरी में रखा है। परिजनों कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि उनकी बेटी की हत्या उसके पति राजेश ने मारपीट कर की है। मामले की जानकारी होने पर आयोग अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने एसपी पौड़ी गढ़वाल से फोन पर वार्ता करते हुए निर्देशित किया कि शक के आधार पर आरोपी को शीघ्र कस्टडी में लिया जाये। इस संवेदनशील प्रकरण की जांच में कोई भी पहलू ना छुटे। वहीं एसपी पौड़ी गढ़वाल ने आयोग को बताया कि इस मामले में कार्रवाई की जा रही है। मृतका का पोस्टमार्टम किया गया है। रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। रिपोर्ट के आते ही हत्या सिद्ध होने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा जाएगा। आयोग अध्यक्ष ने बताया मृतका के परिजनों ने मृतका के गले पर चोट इत्यादि के निशान की फोटो भी उन्हें दिखाए हैं ।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version