डिज्नी हॉटस्टार पर प्रीमियर होगी निर्माता आरुषि निशंक की वेबसीरीज लाइफ हिल गई

देहरादून(आरएनएस)। डिज्नी+ हॉटस्टार पर इस नौ अगस्त से लाइफ हिल गई नामक एक दिल को छू लेने वाली वेब सीरिज का प्रीमियर होगा। इसका निर्माण आरुषि निशंक ने किया है। इस बहुप्रतीक्षित श्रृंखला ने दो साल की मेहनत से इस वेबसीरीज को उत्तराखंड की वादियों में शूट किया है। कुशा कपिला और दिव्येंदु इस आगामी श्रृंखला में स्क्रीन साझा करते नजर आएंगे। यह वेबसीरीज अपने दादा(कबीर बेदी) की विरासत के लिए दो भाई-बहनों के बीच टकराव की कहानी बयां करती है। इस शुक्रवार को इसका ट्रेलर जारी किया गया। कुशा और दिव्येंदु द्वारा उनके दादा द्वारा होटल को बहाल करने की चुनौती दी जाती है। जो सफल होगा, उसे पूरी विरासत मिलेगी। कुशा और दिव्येंदु के पिता का किरदार विनय पाठक ने निभाया है। दिव्येंदु और मुक्ति मोहन के किरदार के बीच रोमांस भी है। कुशा को गैर-पेशेवर कर्मचारियों से जूझना पड़ता है। जैसे ही होटल के भूतिया होने की अफवाह फैलती है, भाई-बहनों के बीच तनाव बढ़ जाता है। इस लड़ाई में कौन जीतता है, इसका जवाब वेब सीरीज में मिलेगा। आरुषि निशंक ने बताया कि वो ‘लाइफ हिल गई ‘ को दुनियाभर के दर्शकों के सामने लाने के लिए उत्साहित हैं। यह श्रृंखला न केवल उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों का चित्रण है, बल्कि एक ऐसी कहानी भी है जो परिवार और व्यक्तिगत विकास के सार को जीवंत करती है।


Exit mobile version