खाई में गिरा टैंपो ट्रैवलर, सभी यात्री सुरक्षित

विकासनगर। कालसी- बैराटखाई मोटर मार्ग कोथी भौंदी के पास ब्रेक फेल होने से यात्रियों से भरा एक टैंपो ट्रैवलर खाई में गिर जाने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया। टैंपो ट्रैवलर पेड़ पर अटक गया। जिससे सभी यात्री सुरक्षित बच गये। घायलों को पीएचसी कालसी में प्राथमिक उपचार देने के बाद छुट्टी दे दी गयी है। रविवार की दोपहर करीब दो बजे कालसी थाना पुलिस को टैंपो ट्रैवलर के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली। इस पर एसआई नीरज कठैत के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जहां चालक ललित कुमार पुत्र लक्ष्मण दास निवासी जीटी डिपो करनाल बाईपास जनपद करनाल हरियाणा ने बताया कि हम लोग दो वाहनों से दिल्ली हरियाणा से चकराता घूमने आये थे। चकराता से वापस आते समय हमारे वाहन का अचानक ब्रेक फेल हो गया। जिसे बचाने की काफी कोशिश की। लेकिन वाहन अनियन्त्रित होकर सड़क किनारे नीचे की ओर पलट कर पेड़ पर अटक गया। इससे वाहन में सवार सभी 12 लोगों को हल्की फुल्की चोटें आयीं, लेकिन सभी सुरक्षित बच गये। सभी को दूसरे वाहन से पुलिस ने पीएचसी कालसी उपचार के लिए भेजा। थानाध्यक्ष अशोक राठौर ने बताया कि मरहम पट्टी के बाद सभी यात्रियों को छुट्टी दे दी। जहां से सभी यात्री अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गये।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version