विवाहिता की मौत में पति समेत चार पर केस

हरिद्वार। बहादराबाद थाना क्षेत्र के रोहालकी किशनपुर गांव में विवाहिता की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची बहादराबाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। घटना बुधवार देर रात की है। महिला के भाई की शिकायत पर पुलिस ने पति-सास सहित चार लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। शिकायतकर्ता का कहना है कि उसकी बहन गुंजन की शादी बीते वर्ष 20 फरवरी को रोहालकी निवासी राहुल के साथ हिंदू रीति-रिवाज से तय हुई थी। शादी के बाद से ही उसकी बहन को लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया। बार-बार उनसे रुपयों की मांग की जाने लगी। मांग पूरी नहीं होने पर मारपीट की जाती थी। आरोप है कि बीते बुधवार रात उसकी बहन घर पर थी। आसपास के लोगों ने सूचना दी कि उसकी बहन की मृत्यु हो गई। जब मौके पर पहुंचे तो वह फर्श पर पड़ी थी, मुंह से झाग आ रहा था। उसने जहरीला पदार्थ खाया हुआ था। थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि मृतका गुंजन के भाई प्रिंस तोमर पुत्र महिपाल निवासी मुंडाली मेरठ यूपी की शिकायत पर पति राहुल कुमार, सास सुनीता, राहुल के भाई सचिन, भाभी ऋतु के खिलाफ मृतका का शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न करने के आरोप में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।