विवाहिता की मौत में आया नया मोड़… आत्महत्या नहीं बल्कि गला दबाने से हुई मौत

रुद्रपुर। शांति विहार कॉलोनी में विवाहिता की मौत के मामले में नया मोड़ आया है। विवाहिता की मौत गला दबाने से होने का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ। इसके बाद भाई की तहरीर पर पुलिस ने पति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं, आरोपी फरार हो गया। 26 मार्च को पुलिस को खबर मिली थी कि शांति विहार कालोनी निवासी प्रीति कौर ने बीमारी से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रीति की शादी डेढ़ साल पहले अफजलगढ़ बिजनौर निवासी संदीप सिंह उर्फ गोल्डी से हुयी थी। हल्द्वानी में नौकरी करने वाला संदीप रुद्रपुर में प्रीति संग किराये पर रह रहा था। प्रीति की मौत की खबर मिलते ही मृतिका का भाई परमजीत सिंह निवासी जोगीपुर स्टोर क्रेशर बन्नाखेड़ा बाजपुर भी वहां पहुंचा गया। भाई परमजीत सिंह ने भी कोतवाली में दी तहरीर में बताया था कि प्रीति लंबे समय से बीमार चल रही थी। 25 मार्च को वह खुद दवा दिलाने के बाद प्रीति को रुद्रपुर छोड़ गया था। आशंका जतायी कि बीमारी से परेशान होने के कारण ही प्रीति ने खुदकुशी की।

कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला महिला का शव

 

वहीं, रविवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि प्रीति की मौत फांसी के फंदे से नहीं, बल्कि गला दबाने की वजह से हुई है। दूसरी ओर, संदीप गायब था। परमजीत ने बताया कि उसका फोन लगातार बंद है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद परमजीत ने संदीप के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करा दिया।